ऐक्ट्रेस दीया मिर्जा ने बीती फरवरी बिजनसमैन वैभव रेखी से शादी की है। वैभव तलाकशुदा हैं। उनकी वाइफ सुनैना रेखी से उनकी एक बेटी भी है। वैभव और दीया की शादी के बाद सुनैना के कुछ वीडियोज सामने आए थे। इनमें उन्होंने कहा था कि दीया अच्छी लड़की हैं और वह इस शादी से परेशान नहीं हैं। अब सुनैना ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी समायरा के बर्थडे का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वैभव, सुनैना और दीया मिर्जा मिलकर बेटी का बर्थडे मनाते दिख रहे हैं।
#DiaMirzaPregnancy #DiaMirzaStepDaughterBirthday